राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव छोटा चुनाव है और इसमें बड़े नेताओं की जरूरत नहीं होती है: डॉ रघु शर्मा - Sikar Body Election News

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा गुरुवार को निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि निकाय चुनाव छोटा चुनाव होता है और इसमें बड़े नेताओं के प्रचार-प्रसार के लिए जरूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं और इसमें हमारे स्थानीय लोग ही सक्षम होते हैं.

निकाय चुनाव को लेकर रघु शर्मा का बयान, Raghu Sharma statement regarding the body elections

By

Published : Nov 14, 2019, 8:55 PM IST

सीकर. जिले के प्रभारी मंत्री और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा गुरुवार शाम निकाय चुनाव पर फीडबैक लेने के लिए सीकर पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि निकाय चुनाव छोटा चुनाव होता है और इसमें बड़े नेताओं के प्रचार-प्रसार के लिए जरूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं और इसमें हमारे स्थानीय लोग ही सक्षम होते हैं.

निकाय चुनाव छोटा चुनाव हैः रघु शर्मा

वहीं, इस दौरान डॉ. रघु शर्मा ने केंद्र के मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था ठप करने में लगी हुई है. रघु शर्मा ने कहा कि रिजर्व बैंक का पैसा पूरा निकाल लिया गया है. उधर, सीकर में चुनाव प्रचार में ज्यादातर बड़े नेता यहां तक कि जिला अध्यक्ष भी गायब रहे इसकी क्या वजह रही तो उन्होंने कहा कि यह छोटा चुनाव है और छोटे चुनाव में बड़े नेताओं की जरूरत नहीं होती. उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाता है.

पढ़ें- नगर निकाय चुनाव : सीकर नगर परिषद के लिए बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने झोंकी ताकत, कांग्रेस के मंत्री तक रहे गायब

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हमारे सभी प्रत्याशी सक्षम हैं और सीकर में और जिले की तीनों निकायों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. वहीं, सीकर में जिलाध्यक्ष अपने भांजे को टिकट नहीं दिला पाए के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र है और इसमें सभी कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने का अधिकार है और अपनी बात रखने का अधिकार है. लेकिन पार्टी केवल जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details