सीकर. जिले के प्रभारी मंत्री और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा गुरुवार शाम निकाय चुनाव पर फीडबैक लेने के लिए सीकर पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि निकाय चुनाव छोटा चुनाव होता है और इसमें बड़े नेताओं के प्रचार-प्रसार के लिए जरूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं और इसमें हमारे स्थानीय लोग ही सक्षम होते हैं.
वहीं, इस दौरान डॉ. रघु शर्मा ने केंद्र के मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था ठप करने में लगी हुई है. रघु शर्मा ने कहा कि रिजर्व बैंक का पैसा पूरा निकाल लिया गया है. उधर, सीकर में चुनाव प्रचार में ज्यादातर बड़े नेता यहां तक कि जिला अध्यक्ष भी गायब रहे इसकी क्या वजह रही तो उन्होंने कहा कि यह छोटा चुनाव है और छोटे चुनाव में बड़े नेताओं की जरूरत नहीं होती. उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाता है.