सीकर. शहर में रविवार को भाजपा की वर्चुअल रैली आयोजित हुई. इस रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधित किया. सीकर में इस कार्यक्रम के लिए विशेष प्रबंध किए गए और सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक जगह बैठकर भाषण सुना. इसके साथ-साथ जिले भर के कार्यकर्ताओं को भी इससे जोड़ा गया.
सीकर भाजपा के जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर वर्चुअल रैली आयोजित की गई. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं ने पिपराली रोड पर एक जगह इक्ट्ठे होकर भाषण सुना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में करीब ढाई से तीन लाख कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ा गया.
उन्होंने कहा कि इसके लिए डिजिटल मीडिया का सहारा लिया गया है और जिला कमेटी की ओर से करीब 15 सौ व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए थे. जिनके जरिए कार्यकर्ताओं को रैली के लिंक भेजे गए. इसके साथ-साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जिला कमेटी और प्रदेश कमेटी के फेसबुक पेज पर भी लाइव किया गया था.