राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर भाजपा की सेवा ही संगठन ई-बुक का हुआ लोकार्पण - rajasthan news

सीकर में शनिवार को कोरोना काल मे भाजपा की ओर से किए गए कार्यों की ई- बुक तैयार की गई थी. जिसमें पार्टी की ओर से जरूरतमंदों के लिए किए गए सभी कार्यों का उल्लेख किया गया था. इस ई-बुक का लोकापर्ण शनिवार को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया.

rajasthan news, sikar news
भाजपा की सेवा ही संगठन ई-बुक का हुआ लोकार्पण

By

Published : Aug 9, 2020, 4:58 AM IST

सीकर.भाजपा की ओर से कोरोना संक्रमण में लगे लॉकडाउन के दौरान किए गए सेवा कार्यों की तैयार की गई ई-बुक का लोकार्पण संपूर्ण राजस्थान में एक साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने किया. सीकर जिले की ई-बुक का लोकार्पण जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी और सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती सहित भाजपा नेताओं ने शेखपुरा स्थित पार्टी के चुनावी कार्यालय में किया.

सांसद स्वामी सुमेधानंद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए सेवा कार्यों की जानकारी ई-बुक के जरिए दी गई है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत में एक साथ ई-बुक का लोकार्पण पार्टी की ओर से किया गया है. कोरोना संकट में जिले में जो भी पार्टी की ओर से सेवा के कार्य हुए हैं वो बहुत महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा के महत्वपूर्ण कार्य किए है वो उल्लेखनीय है. पार्टी की ओर से किए गए इन सेवा कार्यों से पार्टी के कार्यकर्ताओं और आमजन को सेवा कार्यों की जानकारी के साथ-साथ प्रेरणा भी मिलेगी.

जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने कहा कि पार्टी की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान पार्टी की ओर से किए गए सेवा कार्यों की जानकारी ई-बुक के माध्यम से तैयार की गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि संकट के समय भाजपा कार्यकर्ता हर समय तैयार रहता है और लॉकडाउन के समय में जरूरतमंदों के पास खाने और रक्त की समस्या थी उसको भाजपा परिवार के प्रत्येक कार्यकर्ता ने पूरा किया. पार्टी ने इस दौरान लगभग 74 हजार राशन के पैकेट व 69 हजार तैयार राशन के पैकेट बांटे, 94 हजार मास्क बांटे, सैनेटाइजर करवाया, रक्त की कमी होने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सबसे पहले रक्तदान शिविर लगाया गया, पशुओं के लिये चारा और पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था की.

उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों को अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने के लिए सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के सहयोग से गाड़ी की व्यवस्था कर उनको पहुंचाया. उनको भोजन, पानी आदि की व्यवस्था का प्रबंध भी किया. इस दौरान किए गए सेवा कार्यों के लिए पार्टी के जिला नेतृत्व, सांसद, पार्टी के कार्यकर्ता सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस दौरान पार्टी की ओर से किए गए सेवा कार्यों में सहयोग कर प्रत्येक जरूरतमंदों की सेवा की.

पढ़ें-सीकर: दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर में लगी आग, सामान जलकर राख

साथ ही कहा कि भगवान ना करे कि इस तरह की मुसीबत आए, लेकिन जब कभी भी जरूरत पड़ेगी तब भाजपा के कार्यकर्ता सेवा की लिए तैयार रहेंगे. इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक बंशीधर बाजिया, रतनलाल जलधारी व गोरधन वर्मा, हरिश कुमावत, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रणवां, मधुसूदन भिंडा, जिला महामंत्री भंवरलाल वर्मा व प्रभुसिंह शेखावत, जिला उपाध्यक्ष, ई-बुक प्रभारी राजकुमार जोशी, आईटी संयोजक विष्णु काबरा, मंडल अध्यक्ष विजय सैनी, गिरधारी कुमावत, भगवान सिंह घाणा आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details