श्रीमाधोपुर (सीकर).श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को सौंपा.
कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार एक साल पूरा होने का जश्न मना रही है, लेकिन चुनाव के समय किए गए किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ता देने जैसे वादे अभी पूरे नहीं कर पाई है. कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन से रवाना होकर कस्बे के मुख्य बाजारों से रैली निकालते हुए उपखंड कार्यालय जाकर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा.
पढ़ें- सरकार राज 1 साल पर बोले सीएम गहलोत, कहा- जो वादे जनता से किए थे उन्हें पूरा कर रहे हैं
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनवारी लाल यादव, शहर अध्यक्ष कमल जैन, देहात अध्यक्ष सुरेश कुमार कुड़ी, डॉक्टर माधव सिंह, नंदकिशोर नांगलका, नरेंद्र बिजारणिया, एडवोकेट बाबूलाल शर्मा, सत्यनारायण खांडल, ओम प्रकाश सैनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
किशनगढ़ में कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
किशनगढ़ बास उपखण्ड कार्यालय के सामने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर सरकार के एक वर्ष को काला वर्ष बताया. धरना प्रदर्शन में किशनगढ़ बास कोटकासिम व खैरथल के भाजपा मंडल अध्यक्षों व सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन कोटकासिम के भाजपा नेता दिनेश यादव व किशनगढ़ बास मंडल अध्यक्ष उमेशकान्त वशिष्ठ ने बताया कि कांग्रेस के करीब एक साल के शासन में जनता का जीना दुश्वार हो गया है. गहलोत सरकार ने चुनाव के समय किसानों के ऋण माफी का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया. टोल टैक्स लगा दिया, बिजली की दरों में वृद्धि, बेरोजगारी भत्ता व भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया.