राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: कोरोना नियंत्रण के लिए भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - condition of martyr monuments

सीकर भाजपा ने जिला कलेक्टर को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. भाजपा ने बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने की बात भी कलेक्टर से कही. वहीं जिले में शहीद स्मारकों के हालात सुधारने की मांग भी की गई.

bjp submitted memorandum to collector,  martyr monuments
कोरोना नियंत्रण के लिए भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 30, 2020, 5:24 PM IST

सीकर.प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी राजनीतिक पार्टियों के बीच चल रहा है. गुरुवार को सीकर भाजपा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की. भाजपा ने जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कोरोना के अलावा शहीद स्मारकों की हालात सुधारने की भी मांग रखी है.

शहीद स्मारकों की हालात सुधारने की भी मांग

सीकर में कोरोना के 975 केस सामने आ चुके हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक दिन पहले ही जिले में 57 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. कलेक्टर से भाजपा ने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने की मांग की. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने की ओर भी कलेक्टर को ध्यान देने की बात कही. सीकर में 8 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है, वहीं 759 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. 208 केस अभी भी एक्टिव हैं.

पढ़ें:कोटा : सेंट्रल जेल में फिर मिले 11 पॉजिटिव...कुल 75 नए मामले आए सामने

शहीद स्मारकों की जर्जर हालात को लेकर ज्ञापन

भाजपा ने जिले में शहीद स्मारकों की हालात सुधारने की मांग भी की है. ज्ञापन में बताया गया कि नगर परिषद की तरफ से स्मारकों की हालात सुधारने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी जमीनी स्तर पर काम शुरू नहीं हो पाया है.

प्रदेश में कोरोना अपडेट

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 365 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40,145 हो गई है. साथ ही गुरुवार को 9 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details