सीकर. प्रदेश में बिजली के बिलों को माफ करने की मांग को लेकर सीकर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि सरकार बिजली के बिल माफ करे, जिससे कि लोगों को राहत मिल सके.
सीकर में भाजपा का प्रदर्शन भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर कलेक्टर को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहले सरकार ने 3 महीने के बिजली बिल स्थगित किए थे. सरकार ने इसलिए बिजली बिल स्थगित किए थे, क्योंकि लोगों के पास पैसे नहीं थे.
वहीं, वर्तमान में भी हालात बहुत खराब है और लोगों के पास पैसे नहीं है. इसलिए सरकार को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद वैसे ही लोगों की कमर टूटी हुई है, घर खर्च चलाने के लिए पैसे नहीं हैं. इसलिए सरकार को आमजन की समस्या पर ध्यान देते हुए इन बिलों को माफ करना चाहिए.
पढ़ेंःSOG अधिकारी के नाम पर 2 करोड़ की रिश्वत मामले में ACB ट्रैप से चूकी, बड़ा खुलासा आया सामने
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा इस मामले में लगातार आंदोलन करेगी और सरकार को मांग मनवाने के लिए मजबूर करेगी. इस दौरान पूर्व विधायक रतन जलधारी सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.