नीम का थाना (सीकर). नीमकाथाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष दौलत राम गोयल के नेतृत्व में नारेबाजी कर उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. जिले के नीमकाथाना में शुक्रवार को राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल प्रदर्शन रहा. यहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यलय पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
नीम का थाना में भाजपा का हल्ला बोल भाजपा जिला उपाध्यक्ष दौलतराम गोयल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे, लेकिन सता में आने के बाद इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि नीमकाथाना क्षेत्र के लोगों को जयपुर जाने के लिए मात्र 7 किलोमीटर रोड का उपयोग करना पडता है. जबकि टोल पूरा लगता है. यह टोल आमजन के साथ न्याय संगत नहीं ठहराया जा सकता. अंत तत्काल प्रभाव से टोल बूथ को गुहाला रोड पर स्थापित किया जाए. ज्ञापन देने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दौलतराम गोयल, सुभाष मिठारवाल, प्रिंस शर्मा, ओम प्रकाश, पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, हरिप्रसाद सैनी, बाबूलाल शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.
झुंझुनू के सूरजगढ़ में विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन
झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा की ओर से हल्ला बोला गया. सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया के नेतृत्व में सूरजगढ़ शहर और ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बुहाना चौराहे से उपखंड कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली गई.
सूरजगढ़ में भाजपा का प्रदर्शन इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह की सौंपा गया. इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान बलवान सिंह, नगरपालिका चेयरमैन पुष्पा देवी सहित अन्य काफी तादात में भाजपाई मौजूद थे.
पढ़ें- स्टार प्रचारकः बंगाल चुनाव में कांग्रेस का बिगुल बजाएंगे गहलोत और पायलट
शाहपुरा में राव राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आक्रोश रैली
शाहपुरा शहर में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने आक्रोश रैली का आयोजन कर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार कमलेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, वादाखिलाफी औऱ कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बीजेपी ने हल्ला बोला. शहर के गंगा मार्केट में सभी भाजपाई एकत्रित हुए. यहां से वे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रैली के रूप में दिल्ली दरवाजा, चौपड़, पुराना बस स्टैंड, न्यू बस स्टैंड, मंडी तिराहा होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह, मंडल अध्यक्ष महेश मित्तल, मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश नाई, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रविश खटाणा, भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री विक्रम कसाणा, पूर्व प्रधान मंजू सैनी, पूर्व पार्षद किरण शर्मा समेत कई भाजपाई मौजूद रहे.
निवाई में चिंताहरण गणेश मंदिर में एकत्र हुए भाजपा नेता
भाजपा नेता और कार्यकर्ता झिलाय रोड़ चिन्ताहरण गणेश मंदिर पर एकत्रित हुए. वहां से गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी व प्रर्दशन करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा को राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम ज्ञापन सौंपा.
निवाई में भाजपा का हल्ला बोल प्रर्दशन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. इस अवसर पर सतीश चंदेल, हेमराज स्वर्णकार, जितेंद्र चंवरिया, राजकुमारी शर्मा, अंकुर गुप्ता, देवराज गुर्जर, करणसिंह, मदनलाल वर्मा, , रमाकांत शर्मा, हनुमान गुर्जर, गिर्राज जाट, ज्योति व्यास, राहुल जैन, रतनदीप गुर्जर, नरेंद्र चौधरी सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, सभी वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि तथा समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.