सीकर. प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 1 साल पूरा होने पर बीजेपी ने सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ सीकर में धरना दिया. साथ ही जिले भर के वरिष्ठ नेताओं ने उपवास भी रखा. वहीं, धरने को संबोधित करते हुए पार्टी के नेताओं ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप इस दौरान धरने में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर मीणा भी शामिल हुए. जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. मीणा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने केवल तबादला उद्योग चालू कर रखा है.
पढ़ें- राहुल गांधी एक पप्पू हैं, उनकी बात पर जनता विश्वास नहीं करती : कैलाश चौधरी
उन्होंने कहा कि 1 साल में कई अधिकारियों का दस-दस बार तबादला कर दिया गया. पार्टी नेताओं ने कहा कि 17 दिसंबर को कांग्रेस सरकार को 52 सप्ताह पूरे होने पर भाजपा उनके खिलाफ 52 आरोपों का एक साथ आरोप पत्र जारी करेगी.
इसके अलावा पार्टी की ओर से पैदल मार्च भी निकाला जाएगा. भाजपा के धरने में जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम रणवा, पूर्व विधायक रतन जलधारी, राजकुमारी शर्मा, बंशीधर बाजिया और गोवर्धन वर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे.