राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हमारी पार्टी राष्ट्रवाद घोषणापत्र में ही नहीं दिल में भी रखती है : भाजपा प्रवक्ता - Sikar

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल बुधवार को जिला कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद को पूर्णतया अपने दिल में रखती है.

भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Apr 17, 2019, 11:29 PM IST

सीकर. प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल ने अपने घोषणा पत्र की खूबियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि सैन्य क्षमता में बढोतरी, सीमाओं की सुरक्षा, आतकंवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस, आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों पर कार्रवाई हो, किसान, जवान, देश के युवा और देश की तरक्की करने जैसे मुद्दे शामिल हैं. गोयल ने कहा कि हम विश्व की 6 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और वो दिन दूर नहीं जब हम मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुबारा विश्व गरू बनेगा.

भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस


मीडिया से मुखातिब होते हुए गोयल ने कहा कि 17 वीं लोकसभा के लिए चुनाव का संघर्ष जारी है. सभी पार्टियां अपना घोषणा पत्र देश की जनता के सामने रखती हैं उससे यह पता चलता है यदि उस पार्टी की सरकार बनी किस नीति पर चलेगी और किस दिशा में काम करेगी. इसलिए भाजपा ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है. किसी भी देश मे संविधान को मजबूती, देश का विकास, सामाजिक समरसता इन सभी कामों को पुरा करने के लिए राष्ट्रवाद जरूरी है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सबसे पहले राष्ट्रवाद को शामिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details