सीकर.प्रदेश भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत सीकर में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में भाजपा के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का आह्वान किया. वहीं भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे हर जगह जाकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनेंगे और हर कॉलेज में भी पार्टी के सदस्य होंगे.
सीकर में भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक, कॉलेज और स्कूलों पर भी फोकस - राजस्थान
सीकर में सदस्यता अभियान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का आह्वान किया.
इस दौरन भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने कहा कि प्रदेश में हमने 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था. उन्होंने कहा कि हमारा अभियान अभी शुरू हुआ है और प्रदेश में 10 लाख सदस्य बन चुके हैं. जबकि 11 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलेगा. दाधीच ने बताया कि हमारा लक्ष्य 50 लाख का है. लेकिन अगर इसी तरह सदस्य बने तो हम 50 लाख से भी ज्यादा जाएंगे.
उन्होंने कहा भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेशभर में कॉलेज और स्कूलों में जाकर भी सदस्य बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष, विष्णु चेतानी, पूर्व विधायक रतन जलधारी और पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा.