राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में भाजपा नेता पर NRI की जमीन हड़पने का मुकदमा - bjp leader corruotipn in sikar

सीकर में एक भाजपा नेता और उसके परिवार के सदस्यों पर एनआरआई की जमीन हड़पने का मुकदमा उद्योग नगर थाने में दर्ज करवाया गया है. मामला फर्जी कागजों से और फर्जी तरीके से दो प्लॉट को बेचने का है.

सीकर में भाजपा नेता पर एन आर आई की जमीन हड़पने का मुकदमा

By

Published : Jul 23, 2019, 8:17 PM IST

सीकर. जानकारी के अनुसार जिले के नयाबास गांव के मूल निवासी राम सिंह नेहरा अमेरिका में रहते हैं. उनकी तरफ से रिपोर्ट की गई है कि सीकर के नवलगढ़ रोड पर पटेल नगर में उनके दो प्लॉट थे. 2001 में ही वे विदेश चले गए थे और वहीं पर रहने लगे.

2018 में अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर सीकर आए थे और यहां अपने परिचित भंवर लाल डोटासरा के घर पर रुके थे. आरोप है कि इसी दौरान भंवरलाल डोटासरा और उनके परिवार के लोगों ने उनके दोनों प्लॉट के दस्तावेज चोरी कर लिए. इसके बाद उन्होंने प्लॉट को फर्जी कागजात तैयार करवाकर आगे बेच दिया.

सीकर में भाजपा नेता पर एन आर आई की जमीन हड़पने का मुकदमा

जानकारी मिलने के बाद इस मामले में सीकर एसपी को शिकायत दी गई. एसपी ने उद्योग नगर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस भंवर लाल डोटासरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है वो भाजपा नेता है. भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ में वो प्रदेश सह संयोजक भी रह चुके हैं.

एनआरआई की तरफ से उनके भतीजे ने मुकदमा दर्ज करवाया है. उद्योग नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थानाधिकारी विरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details