राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में दूल्हा-दुल्हन की साथ में निकली बिंदोरी, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का दिया संदेश - Beti Bachao Beti Padhao

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश देने के लिए सीकर में दो परिवारों ने दूल्हा और दुल्हन की एक साथ बिंदोरी निकाली.

सीकर खबर,Sikar news
सीकर में दूल्हा-दुल्हन की साथ में निकाली बिंदोरी

By

Published : Mar 15, 2020, 8:34 AM IST

सीकर.शहर के दो परिवारों ने एक अनोखी पहल कर बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया है. जिन्होंने दूल्हा और दुल्हन की एक साथ बिंदोरी निकाली. बता दें कि अमूमन दूल्हे की बिंदोरी निकाली जाती है, लेकिन कई जगह दुल्हन की बंदोरी भी निकाली जाने लगी है. यह पहला मौका है जब दूल्हा-दुल्हन की एक साथ बंदोरी निकाली गई.

सीकर में दूल्हा-दुल्हन की साथ में निकाली बिंदोरी

शहर में नवलगढ़ रोड पर रहने वाले भागीरथ सिंह खीचड़ और उनकी पत्नी कमला दोनों सीकर में ही पुलिस में नौकरी करते हैं. इनके बेटे अभिषेक की शादी सीकर में ही रहने वाले हरदेवाराम पिलानिया की बेटी सुमन से तय हुई है. 16 मार्च को दोनों की शादी होने वाली है, लेकिन इससे पहले शनिवार रात दोनों परिवारों ने मिलकर एक साथ बेटे और बेटी की बिंदोरी निकाली.

पढ़ेंः सीकरः लक्खी फाल्गुन मेले का समापन, पुलिस-प्रशासन और श्याम मंदिर कमेटी ने की अमन-चैन की दुआ

वहीं दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता ने बताया कि यह बिंदोरी समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए निकाली गई है. आज समाज का फर्ज बनता है कि बेटे बेटी में कोई फर्क नहीं करें और दोनों को एक समान दर्जा मिले इसीलिए यह कदम उठाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details