राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: नीमकाथाना में डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत - नीमकाथाना पुलिस

सीकर के नीमकाथाना में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

sikar news  neemkathana news  road accident in sikar  सड़क हादसा  नीमकाथाना में सड़क हादसा  neemkathana road accident  नीमकाथाना पुलिस
नीमकाथाना में सड़क हादसा

By

Published : Jun 9, 2021, 5:02 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).नीमकाथाना कोतवाली थाना अंतर्गत बुधवार को एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचकर शव को लेने से इनकार दिए और डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर तहसीलदार सत्यवीर यादव, कोतवाल राजेश डूडी और सदर थानाधिकारी कस्तूर कुमार ने परिजनों से बातकर मामले को शांत करवाया.

नीमकाथाना में सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक, खोरा के मालाराम योगी भूदोली से काली खेड़ा अपनी बहन से मिलने जा रहा था, तभी भूदोली बाइपास पर पाटन की ओर से आ रहे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को नीमकाथाना कपिल अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव को कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना पर परिजनों के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और शव लेने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें:ट्रक और कैंपर की टक्कर में एक की मौत

सूचना पर तहसीलदार सतवीर यादव और नायब तहसीलदार सुभाष स्वामी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और लोगों से समझाइश की, तब जाकर परिजन शव लेने के लिए राजी हुए. शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details