खंडेला (सीकर). जिले में सोमवार को कोटड़ी लुहारवास के बरकड़ा रोड पर एक भयानक घटना घटी. बरकड़ा रोड पर एक डंपर चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे इस घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने डंपर चालक की गिरफ्तार ना होने तक शव को उठाने से इंकार कर दिया है.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार ओमप्रकाश (22) जाती बलाई निवासी जहाज महावता बरकड़ा की तरफ से कोटड़ी आ रहा था. सामने से आ रहे डंपर ने बाइक चालक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बाइक सहित रोड के नीचे गिर गया. डंपर चालक ने बाइक सवार को कुचलते हुए भाग गया. बाइक सवार के कुचले जाने की सूचना पर परिजन और ग्रामीण इकट्ठे हो गए और डंपर चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दिया और प्रदर्शन करने लगे.