राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में फसलों के लिए मौसम लाभदायक, बारिश के बाद तुरंत बढ़ रही गर्मी और उमस दे रही संजीवनी - सीकर में कृषि

सीकर में लगातार हो रही बारिश और उसके तुरंत बाद बदल रहा मौसम फसलों के लिए वरदान साबित हो रहा है. वहीं बारिश के तुरंत बाद तेज गर्मी और उमस का मौसम पिछले 10 दिन से चल रहा है जो फसलों के लिए सबसे लाभदायक है. खासतौर पर दलहन की फसलों को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है.

beneficial Weather for crops in Sikar

By

Published : Aug 3, 2019, 5:54 PM IST

सीकर. जिले में पिछले 10 दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है. इस बारिश के बाद भी जिले में उमस और गर्मी लगातार बरकरार है, जो फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है. बारिश के तुरंत बाद जितनी गर्मी और उमस होती है वही फसलों के लिए सबसे लाभदायक होती है.

सीकर में फसलों के लिए मौसम लाभदायक

भारतीय कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर लालाराम का कहना है कि वर्तमान का मौसम फसलों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है. खासतौर पर दलहन की फसलों में सबसे ज्यादा बढ़वार हो रही है. इस मौसम में फसलें दिन-रात वृद्धि करती हैं.

यह भी पढ़ें : संसद की तरह बनी राजस्थान हाइकोर्ट की नई इमारत...इस माह शुरू होने की संभावना

ज्यादा दिन रहा तो होगा नुकसान

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि हालांकि गर्मी और उमस से फसलों को फायदा हो रहा है लेकिन अगर ज्यादा दिन तक बादल छाए रहते हैं और धूप नहीं निकलती है तो फिर फसलों को नुकसान भी हो सकता है, क्योंकि धूप नहीं निकलने से इनमें कीट पैदा हो जाते हैं जो रोग ग्रस्त करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details