राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

10 अक्टूबर से सीकर में होगी सेना भर्ती, तीन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

सीकर के जिला स्टेडियम में 10 अक्टूबर से सेना भर्ती का आयोजन होगा. इस बार सेना भर्ती में तीन जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे. जिस कारण भर्ती 10 दिन तक चलेगी.

Army Recruitment News, सीकर न्यूज

By

Published : Oct 1, 2019, 9:17 PM IST

सीकर.जिला स्टेडियम में 10 अक्टूबर से सेना भर्ती का आयोजन होगा. इस बार की सेना भर्ती कई मायनों में खास होगी. इस बार सीकर में एक साथ तीन जिलों की सेना भर्ती का आयोजन होगा. जो पहली बार हो रहा है. तीनों जिलों के अभ्यर्थी सीकर में ही दौड़ करेंगे. इसलिए सेना भर्ती 10 दिन तक चलेगी.

पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस का विशेष अधिवेशन 1 अक्टूबर को बिरला ऑडिटोरियम में होगा

सेना भर्ती में सीकर के अलावा जयपुर और टोंक के युवक भी शामिल होंगे. हाईवे के नजदीक होने के कारण सीकर के स्टेडियम का चयन किया गया है. जयपुर में कानून व्यवस्था की वजह से भर्ती नहीं कराने का फैसला किया गया था. लेकिन अब जयपुर के अभ्यर्थी सीकर की भर्ती में शामिल हो सकेंगे.

10 अक्टूबर से सीकर में होगी सेना भर्ती

सेना भर्ती में इस बार करीब 65 हजार युवा शामिल होंगे, जिनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं. भर्ती में तहसील वार दौड़ होगी. इसके लिए 3 अक्टूबर को बैठक होनी है. जिस तहसील में अभ्यर्थी ज्यादा होंगे उस दिन एक ही तहसील की दौड़ होगी और जहां कम अभ्यर्थी होंगे वहां एक से ज्यादा तहसीलों को शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details