राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में कोरोना से एक और मौत, जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 44 - सीकर में कोरोना से मौत

सीकर में सोमवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए. वहीं एक की मौत भी इस बीमारी से हुई है. साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 44 तक पहुंच चुका है.

corona virus in sikar, सीकर में कोरोना वायरस
सीकर में कोरोना से मौत

By

Published : May 18, 2020, 8:05 PM IST

सीकर. शहर में प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला शुरू होने के बाद सीकर जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को जिले में 5 नए पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 44 तक पहुंच चुका है.

कोरोना से एक और मौत

जिले में कोरोना वायरस से एक और मौत भी हुई है. श्रीमाधोपुर के एक व्यक्ति की रविवार को मौत हुई थी और उसका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति 11 मई को बाहर से आया था और उसके बाद से इसे होम क्वॉरेंटाइन में रखने की सलाह दी गई थी.

पढ़ेंःप्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मजदूरों के लिए चलेंगी श्रमिक स्पेशल बसें: CM अशोक गहलोत

लेकिन यह डायबिटीज से पीड़ित था. रविवार को तबीयत बिगड़ने पर परिजन इसे अस्पताल लाए, जहां उसकी मौत हो गई और इसके बाद जब सैंपल की रिपोर्ट आई तो पॉजिटिव आई है. इस तरह जिले में करोना से मौत का आंकड़ा 3 पर पहुंच गया है.

बाहर से आए 24 हजार लोगों पर नजर

जिले में बाहर से अब तक 24 हजार लोग आ चुके हैं. इन पर स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी रख रहा है और इनको होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है. पिछले 5 दिन में जो भी पॉजिटिव सामने आए हैं. वे सभी इन्हीं में से आए हैं जिले में अब तक 44 पॉजिटिव हैं.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

जिनमें से 32 लोग ऐसे हैं, जो बाहर से आए हैं. साथ ही जिले के सभी उपखंड में कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. जिले के फतेहपुर कस्बे में भी सोमवार को पहली बार कोरोना पॉजिटिव सामने आया. यहां पर एक महिला पॉजिटिव पाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details