सीकर.सदर थाना इलाके में एक बुजुर्ग ऑटो चालक से मारपीट का मामला सामने आया है, ऑटो चालक का आरोप है कि उससे जबरदस्ती मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगवाए गए. ऑटो चालक ने इस संबंध में सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक सीकर शहर का रहने वाला अब्दुल गफ्फार ऑटो चलाने का काम करता है. शुक्रवार को वह सीकर के कल्याण सर्किल से सवारियां लेकर झिगर छोटी गांव में गया था. वहां से वापस लौटते वक्त बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ युवकों ने उसकी ऑटो को रुकवा लिया. जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक के साथ मारपीट की.