सीकर. जिले में श्री श्याम मन्दिर कमेटी खाटू श्यामजी की ओर से श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय सीकर को चिकित्सीय उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस भेंट की गई. वहीं, ये एम्बुलेंस जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने भेंट की.
बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में मंदिर कमेटी की ओर से जिला कलेक्टर को एम्बुलेंस की चाबी देकर एंबुलेंस भेंट की. इस दौरान जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने कहा कि कल्याण अस्पताल को एंबुलेंस सुविधा मिलने से घायल लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. उनको तुरंत ही घटनास्थल से अस्पताल लाने में सुविधा होगी और इस एंबुलेंस में घायल को अस्पताल पहुंचने से पहले ही इलाज मिलना शुरू हो जाएगा.
कल्याण राजकीय चिकित्सालय को की गई एम्बुलेंस भेंट बता दें कि इस एमबुलेंस में अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं. जिससे मरीज का इलाज हो सके. श्याम मंदिर कमेटी ने इसके लिए धन्यवाद दिया. श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि अगर अस्पताल प्रशासन और जिला कलेक्टर की ओर से आगे भी कहा जाएगा तो अस्पताल के लिए और भी चीजें दान में दे दी जाएगी.
पढ़ें-रतनलाल को मिला शहीद का दर्जा, 1 करोड़ का पैकेज और पत्नी को नौकरी की घोषणा
इस मौके पर जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव, मन्दिर कमेटी अध्यक्ष शम्भूसिंह चौहान, सदस्य प्रताप सिंह चौहान, मन्दिर कमेटी से मनीष शर्मा, पीएमओ अशोक चौधरी, डॉक्टर महेश सचदेवा, राकेश लाटा सहित डॉक्टर और मन्दिर कमेटी के लोग मौजूद रहे.