सीकर. अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने कृषि उत्पादों पर केंद्र की ओर से लगाए गए नए टैक्स का विरोध किया है. यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सीकर में नए कर की प्रतियां जलाई और प्रदर्शन किया. इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का कहना है कि कोरोना के दौरान केंद्र सरकार ने मंडी सेवा कर अधिनियम और उपज वाणिज्य नियम जैसे कई कर कृषि उत्पादों पर लगाए हैं. इन टैक्स से किसान और मजदूरों को नुकसान होगा, इसलिए यह तुरंत प्रभाव से वापस लेने चाहिए.
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन देशभर में इसका विरोध करेगी और अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन तेज किया जाएगा. संगठन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से टैक्स को हटाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने इन की प्रतियां भी जलाई.