सीकर. शहर के जिला न्यायालय परिसर में कोरोना वायरस के बचाव के लिए किए गए उपायों की हकीकत जानने के लिए सोमवार को न्यायिक अधिकारी खुद फील्ड में उतरे. उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे कोर्ट में सोशल ऑडिट की.
एडीजे जगत सिंह पवार के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम और न्यायिक अधिकारियों ने सीकर जिला न्यायालय परिसर का दौरा किया. इन्होंने सब जगह जाकर मास्क और सैनिटाइजर सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी. कोर्ट परिसर में बने सभी न्यायालयों वकीलों के चैंबर और स्टॉल पर सैनिटाइजर की व्यवस्था देखी गई.