सीकर.खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सीकर शहर में कई जगह कार्रवाई की. इस दौरान सीकर शहर में काफी जगहों पर एक्सपायरी डेट के ड्राई फ्रूट बिकते हुए मिले, जिनको जब्त किया गया है. फूड इंस्पेक्टर रतन गोदारा ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में दूसरे दिन सीकर शहर में बड़ी डेयरियों से दूध के सैंपल लिए गए.
दूध के सैंपल लने के बाद सीकर शहर में मिठाई की दुकानों की जांच की गई और बाद में पंसारी की दुकानों की जांच की गई. पंसारी की दुकानों पर काफी जगह एक्सपायरी डेट के ड्राई फ्रूट बिकते हुए मिले, जिनको जब्त किया गया है और दुकानदारों को पाबंद किया गया है कि आगे से इस तरह की गलती नहीं करें. उन्होंने कहा कि काफी जगह ड्राई फ्रूट के ऐसे पैकेट मिले हैं जिन पर एक्सपायरी डेट लिखी हुई नहीं मिली है.