सीकर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 56वां प्रांतीय अधिवेशन रविवार को सीकर के सावली रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शुरू हुआ. अधिवेशन में जयपुर प्रांत के अधीन आने वाले 22 जिलों के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. इसके साथ-साथ के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी सीकर पहुंचे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकंठ ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से इस सम्मेलन में देरी हुई. वैसे ये बहुत पहले आयोजित होना था, लेकिन अभी सीकर में आयोजित हो रहा है.
सीकर में शुरू हुआ एबीवीपी का 56वां प्रांतीय अधिवेशन उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में छात्र हितों के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार पर जोर दिया जाएगा और नई शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा के लिए बहुत जरूरी है. इसके अलावा के राष्ट्रीय मुद्दों पर भी सम्मेलन के दौरान चर्चा होगी जिसमें किसान नीति पर भी चर्चा की जाएगी. छात्र हितों के साथ-साथ राष्ट्रीय गीतों की मुद्दों पर चर्चा होना बहुत जरूरी है.
पढ़ें-विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश की तीनों सीट पर होगी कांग्रेस की जीत: हाकम अली
इस सम्मेलन का उद्घाटन रेवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया. 3 दिन तक चलने वाले सम्मेलन में कई राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. रविवार को सांसद सुमेधानंद सरस्वती वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम सिंह बाजोर पूर्व विधायक रतन जलधारी सहित कई नेता मौजूद रहे.