सीकर.हत्या के एक मामले में 22 साल से फरार चल रहे आरोपी को सीकर की दादिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था. वो अलग अलग शहरों में नाम बदल कर रहा था.
सीकर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार पढ़ें:धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष के लोगों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
दादिया थाना अधिकारी बृजेश कुमार तंवर ने बताया कि 15 अगस्त 1998 को गंगारा गांव में ताराचंद नाम के व्यक्ति की हत्या की गई थी. इस मामले में अन्य आरोपी तो उसी वक्त गिरफ्तार हो गए थे. लेकिन. श्रीराम नाम का व्यक्ति जो उसी के गांव का रहने वाला है, वो अभी तक फरार चल रहा था. पिछले 22 साल में कई बार पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन वो हाथ नहीं लगा.
पढ़ें:नागौर डबल मर्डर मामला : 4 आरोपियों को आजीवन कारावास, 1.20 लाख का जुर्माना
अब पुलिस को उसकी जानकारी मिली कि वो अजमेर में रह रहा है. इस पर पुलिस टीम ने अजमेर में दबिश दी तो है वहां से भाग निकला. पुलिस ने अन्य जिलों की पुलिस से भी मदद ली और आखिर में गंगापुर सिटी में आरोपी को पकड़ लिया. थाना अधिकारी ने बताया कि पिछले 22 साल में वो गंगानगर जयपुर अजमेर सहित कई जगह पर रहा और खुद का नाम बदलकर रह रहा था.