सीकर.शहर में सोमवार देर रात एक युवक बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. युवक ट्रांसफार्मर पर स्थित पोल के सबसे ऊपरी हिस्से पर लगे रॉड पर जाकर बैठ गया. इसके साथ ही युवक बार-बार कूदने की धमकी देने लगा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस और डिस्कॉम की टीम ने उसे नीचे उतारा.
सीकर में बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया युवक जानकारी के मुताबिक शहर में एक युवक रानी सती रोड पर स्थित बाइस्कोप मॉल के बाहर लगे ट्रांसफार्मर पर रात को अचानक चढ़ गया. मॉल में काम करने वाले गार्डों ने जब उसे देखा तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डिस्कॉम की टीमों को भी बुला लिया. साथ में सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया. वहीं बिजली सप्लाई बंद कर कड़ी मशक्कत से युवक को नीचे उतारा गया.
पढ़ेंः सीकर: गायों की पूजा-अर्चना कर मनाया गौपाष्टमी पर्व
जानकारी के अनुसार युवक का नाम संजू मेघवाल है. जो दादिया गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके परिजनों को मौके पर बुलाया और उनके साथ वापस भेज दिया. हालांकि, उसके ट्रांसफार्मर पर चढ़ने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह परिजनों से झगड़ा करके आया था. इस वजह से ही पोल पर चढ़ गया था.
पढ़ेंः सीकरः नगर पालिका ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण, बिना स्वीकृति के बनाई जा रही थी इमारत
पुलिस के मुताबिक संजू का चाचा डिस्कॉम में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं. वह भी अपने चाचा के साथ काम पर जाता है. इसलिए युवक पोल और ट्रांसफार्मर पर चढ़ने का एक्सपर्ट है. यहां ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के बाद भी वह अपने चाचा को मौके पर बुलाने की मांग कर रहा था.