राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, 4 बाइक भी बरामद - बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

सीकर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके पास से चोरी की 4 बाइक भी बरामद की हैं. वहीं, पूछताछ में उसने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया.

Sikar news, सीकर की खबर
एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2020, 8:49 PM IST

सीकर.जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने शनिवार को वाहन चोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके पास से चोरी की हुई 4 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं.

एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

उद्योग नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने वाहन चोरी गैंग के एक शातिर वाहन चोर राम अवतार उर्फ बाबूड़ा को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी ने शहर में दोपहिया वाहन चोरी की कई वारदातों को करना कबूल भी किया हैं.

पढ़ें- कोरोना: सीकर में विदेश से आए 166 को किया गया है आइसोलेट, कोई पॉजिटिव केस नहीं

वहीं, चोरी की गई चार बाइक में से एक बाइक उद्योग नगर थाना इलाके से और तीन सीकर शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी हुई थी. पुलिस को उम्मीद है कि उससे वाहन चोरी की कई अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से सीकर में वाहन चोरी में सक्रिय है और पहले भी जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details