सीकर.जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने शनिवार को वाहन चोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके पास से चोरी की हुई 4 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं.
उद्योग नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने वाहन चोरी गैंग के एक शातिर वाहन चोर राम अवतार उर्फ बाबूड़ा को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी ने शहर में दोपहिया वाहन चोरी की कई वारदातों को करना कबूल भी किया हैं.