राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: जर्जर शहीद स्मारक की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना

सीकर में शहीद स्मारक की मरम्मत कराने की मांग को लेकर शहीद परिजनों की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से शहीद स्मारक की मरम्मत और रखरखाव करने की मांग की. साथ ही मांग न मानने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी.

shabby martyr memorial in Sikar, protests in Sikar
शहीद स्मारक की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना

By

Published : Jul 5, 2020, 9:58 PM IST

सीकर.शहीद स्मारक की जर्जर अवस्था के विरोध में शहीद वीरांगना इंद्र कंवर और शहीद के पिता सांवलाराम यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शहीद स्मारक की मरम्मत करवाने की मांग रखी.

बीजेपी जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने बताया कि इस शहीद स्मारक का 2008 में तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे ने उद्घाटन किया था. आज रखरखाव के अभाव में यह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. इस संदर्भ में नगर परिषद से बात की जाती है तो वह पीडब्ल्यूडी पर छोड़ देते हैं. पीडब्ल्यूडी से बात करे तो वह जिला प्रशासन पर छोड़ देते हैं. इस पर ध्यान कोई नहीं दे रहा है.

शहीद स्मारक की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना

पढ़ें-झालावाड़: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का नगर कांग्रेस ने अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन

साथ ही कहा कि भाजपा यह मांग करती है कि या तो जिला प्रशासन अपने खर्चे पर इसकी जर्जर अवस्था में सुधार करें या फिर इसका अनुमानित बजट हमें बताए, ताकि भाजपा के कार्यकर्ता चंदा करके इस शहीद स्मारक की मरम्मत की व्यवस्था करेंगे. क्योंकि भाजपा शहीदों का अपमान सहन नहीं कर सकती.

पढ़ें-कोटा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंगकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

इस अवसर पर शहीद पिता सांवलाराम यादव ने कहा कि उनके जैसे हजारों लोगों ने अपने पुत्र को इसलिए नहीं खोया था कि शहीद होने के बाद भी उनका अपमान हो. शहीद वीरांगना इंद्र कुमार ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि आज शहीदों की आत्माओं को कितनी पीड़ा हो रही होगी. इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री भवर लाल वर्मा समेत कई कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details