नीमकाथाना (सीकर).नीमकाथाना कोतवाली थाना अंतर्गत गांवड़ी मोड़ पर दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो बदमाशों ने परचून की दुकान पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में दुकान पर खड़े एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोग पहुंचे. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल, पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:भरतपुर: डीग कस्बे में किराना स्टोर पर फायरिंग, दुकान बंद करने की धमकी
कोतवाली थाना पुलिस ने घटना स्थल की जानकारी ली और मौके से तीन खोल बरामद किए. पुलिस ने करीब आठ लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, कोतवाली पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
फायरिंग के दौरान बाल-बाल बचा व्यक्ति बता दें, गांवड़ी मोड़ पर स्थित एक दुकान पर गुमान सिंह की ढाणी निवासी दीपचंद सामान लेने गया था. तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. आरोपियों की तलाश में तीन पुलिस टीम गठित कर भेजी गई है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.