राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मासूम बच्ची के मुंह खोलते ही सुलझ गई शुभम के मौत की गुत्थी ! - new revelation in Shubham's death

सीकर जिले में बीते माह हुई शुभम की संदिग्ध मौत मामले में एक नया खुलासा हुआ है. 12 जनवरी को शुभम के साथ खेल रही एक एक 9 साल की बच्ची ने पुलिस को जो बताया है उससे मौत के कारणों का खुलासा हुआ है. इससे पहले माना जा रहा था कि शुभम ने खुद बंदूक खेल खेल में फायर कर दिया, जिसकी गोली लगने से उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

शुभम की संदिग्ध मौत, Shubham's suspected death
शुभम की संदिग्ध मौत

By

Published : Feb 22, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Feb 22, 2020, 12:20 PM IST

सीकर.सीहोट छोटी गांव में 12 जनवरी को गोली लगने से मासूम शुभम की मौत के मामले का अब राजफाश हो गया है. अब तक यह माना जा रहा था कि खेत में रखी बंदूक से मासूम खेल रहा था और इसी दौरान गोली चलने से उसकी मौत हो गई थी. जबकि अब यह सामने आया कि गोली खुद शुभम ने नहीं किसी दूसरे नाबालिग बच्चे ने चलाई थी.

शुभम की संदिग्ध मौत मामले में आया नया मोड़

जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को गांव में 11 साल का मासूम शुभम अपने खेत में बने पशुओं के बाड़े में खेल रहा था. इस बाड़े में खेत की रखवाली करने वाले बावरिया की बंदूक रखी हुई थी. खेलते वक्त बन्दूक से गोली लगने के कारण शुभम की मौत मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था. लेकिन कुछ दिन बाद शुभम के पिता ने आशंका जताई थी कि गोली शुभम ने खुद से नहीं चलाई.

पढ़ें:जयपुर: बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद पथराव की अफवाह से पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

इस पर पुलिस ने मामले की जांच की. जिसमें सामने आया कि उस वक्त बाड़े में एक 9 साल की बच्ची और एक 17 साल का बच्चा और खेल रहे थे. पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की तो यह सामने आया कि गोली 17 साल के नाबालिग बच्चे ने चलाई थी, जो शुभम को लग गई थी. देर रात पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश किया. लेकिन अब 17 साल के बच्चे को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Feb 22, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details