राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर नगर परिषद बोर्ड की आखिरी बैठक में हंगामा, काम को लेकर भाजपा पार्षदों ने सत्ता पक्ष को घेरा - Sikar city council board

सीकर में सोमवार को नगर परिषद के मौजूदा बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक में टूटी सड़कों और सफाई के मुद्दे सहित विभिन्न मुद्दों पर पार्षदों ने सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश की. साथ ही भाजपा के पार्षदों ने आरोप लगाया कि पिछले 5 साल में शहर में विकास के कोई काम नहीं हुआ है.

sikar news, नगर परिषद बोर्ड बैठक

By

Published : Oct 15, 2019, 12:01 AM IST

सीकर. नगर परिषद के मौजूदा बोर्ड के कार्यकाल की आखिरी साधारण सभा की बैठक सोमवार को आयोजित की गई. सभा की खास बात यह रही कि यह मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बैठक थी और वहीं नगर परिषद के नए भवन में पहली बैठक थी. बैठक में टूटी सड़कों और सफाई के मुद्दे सहित विभिन्न मुद्दों पर पार्षदों ने सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश की. साथ ही इन मुद्दों पर जमकर हंगामा हुआ.

नगर परिषद के मौजूदा बोर्ड की बैठक

बता दें कि बैठक सभापति जीवन खान की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक के पहले ही पार्षदों ने यह तय किया था कि यह मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बैठक है, क्योंकि अगले महीने सीकर नगर परिषद के चुनाव होने है इसलिए इस बैठक में शांतिपूर्वक अपनी बात रखेंगे.

पढ़ेंः सीकर में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 43 किलो गांजे के साथ तीन को दबोचा

इसके साथ-साथ पार्षदों ने यह भी तय किया था कि यह नए भवन में पहली साधारण सभा की बैठक है इसलिए बैठक ऐतिहासिक होनी चाहिए. हालांकि काफी देर तक तो बैठक संयम से चलती रही लेकिन जब टूटी सड़कों की बात हुई तो पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा के पार्षदों ने आरोप लगाया कि पिछले 5 साल में शहर में विकास के कोई काम नहीं हुई है.

उन्होंने कांग्रेस बोर्ड पर भेदभाव का आरोप भी लगाया है. इस पर कांग्रेस के पार्षद खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में सीकर शहर में सड़कों की स्थिति सबसे ज्यादा सुधरी ही है और सफाई भी समय पर हुई है. इसलिए भाजपा पार्षदों को बोलने का अधिकार नहीं है. शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के मामले में भी जमकर हंगामा हुआ. नए भवन में सीकर नगर परिषद का कार्यालय 3 दिन पहले ही शिफ्ट हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details