राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: महिला की गला काटकर हत्या की वारदात का पर्दाफाश, गांव के ही युवक ने चोरी के इरादे से की थी हत्या - accused arrested in sikar for murdered a women

सीकर जिले के दाता रामगढ़ थाना इलाके के करड़ गांव में 1 दिन पहले हुई महिला की हत्या की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है जो गांव का ही रहने वाला है.

महिला की हत्या, sikar news
सीकर में महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2021, 7:55 PM IST

सीकर.जिले के दाता रामगढ़ थाना इलाके के करड़ गांव में 1 दिन पहले हुई महिला की हत्या की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है जो गांव का ही रहने वाला है और बुजुर्ग दंपत्ति के पास उसका अक्सर आना - जाना था. आरोपी से वारदात में काम में लिया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गांव में 1 दिन पहले बुजुर्ग महिला मदन कंवर की गला काटकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़े:हाई सिक्योरिटी जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और लादेन की वीडियो कॉल वायरल

पुलिस टीम ने वारदात का खुलासा करते हुए गांव के ही रहने वाले हेमराज कुमावत नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. हेमराज ने बुजुर्ग महिला के घर से नगदी और जेवरात भी चोरी किए थे जो पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि हेमराज का मदन कवर के घर आना-जाना था और उनके पति मूल सिंह से कई बार पैसे भी उधार लेता था. हेमराज पर काफी कर्जा होने की वजह से वह लंबे समय से बुजुर्ग दंपति के घर चोरी की योजना बना रहा था. शनिवार को उसको जानकारी थी कि महिला का पति मूल सिंह रेनवाल गया है और घर में महिला अकेली है.

सीकर में महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़े:Special: जोधपुर पुलिस का 'मैन मार्किंग' प्लान, अब हार्डकोर बदमाशों की पल-पल की हरकतें होंगी रिकॉर्ड

इसी दौरान उसने मौका पाकर घर में चोरी की और जब महिला ने उसे देख लिया तो महिला का गला काट कर मार डाला. आरोपी हेमराज कुमावत महिला की हत्या के बाद नकदी और जेवरात छुपा कर जब पुलिस पहुंची तो वापस उसके घर पहुंच गया था. उसकी हरकतों से पुलिस को शक हुआ तो उसे चौकी में बिठाया था. इस दौरान महिला के पति ने भी पुलिस को बताया कि हेमराज पहले रेनवाल उसके साथ जाने वाला था लेकिन बाद में नहीं गया इस पर पुलिस को शक और ज्यादा गहरा गया. पुलिस ने जब डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया तो वह भी हेमराज की तरफ ही गया इस पर पुलिस ने हेमराज से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details