फतेहपुर (सीकर). नगर पालिका बोर्ड बनने के बाद हुई पहली बजट बैठक में नए बोर्ड ने शहर को सपने दिखाएं है. शहर में जिम बनाने, पार्क विकसित करने, बस स्टैंड बनाने और शहर के सौन्दर्यकरण को लेकर बजट प्रावधान किए है. इस बार बोर्ड ने 99 करोड़ 17 लाख 34 हजार रूपये का बजट पारित किया है.
पढ़ेंःदिल्ली से ओम बिरला के निवास से रवाना हुई शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा, 2 मार्च को गांव में अनावरण
खास बात यह है कि इस बजट में कई नये काम लिये गए है. हालांकि कस्बे में सीसीटीवी लगाने के लिए बजट में अलग से कोई प्रावधान नहीं किया गया है. नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष मुश्ताक नजमी ने की. बैठक में विधायक हाकम अली खां भी मौजूद रहे. ईओ नूर मोहम्मद खां ने बजट पढ़कर सुनाया. इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जाहिर की.
इसके बाद पार्षदों ने विभिन्न मुद्दे उठाएं. पहली बैठक होने के चलते पार्षदों का परिचय करवाया गया व एक पूर्व पार्षद का निधन होने पर दो मिनट का मौन रखकर संवेदना प्रकट की गई. बैठक में विधायक हाकम अली खां ने निर्वाचित सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव तक पक्ष व विपक्ष होता है. ऐसे में बिना भेदभाव के कार्य करें ताकि लोगों का भला हो सके और शहर का विकास हो सके. बैठक में पार्षदों ने सभागार में माइक लगवाने की मांग की. इस पर विधायक ने माइक लगवाने का आश्वासन दिया.