सीकर. लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना वायरस के मामले देश भर में बढ़े हैं और प्रदेश में भी हर दिन 1 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. जिले में कुछ दिनों से लगातार 2 दर्जन मरीज सामने आ रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सीकर का सबसे ज्यादा पॉजिटिव आने का समय अब निकल चुका है और अब धीरे-धीरे कम लोग पॉजिटिव आएंगे.
हालांकि, जून के महीने की बात करें तो जुलाई में अब तक उससे कम मरीज मिले हैं, ऐसे में यह माना जा सकता है कि सीकर में अभी भी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ज्यादा नहीं है. जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की बात करें तो अब तक 912 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. जिले में अब तक 55 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं.
पढ़ें-स्पेशल रिपोर्टः मानसून में गुलाबी नगरी का सूरत-ए-हाल...नाले में तब्दील हो जाती हैं सड़कें...
कुछ इस तरह बढ़ा आंकड़ा
जिले में शुरू के 2 महीनों में केवल 9 मरीज कोरोना वायरस के सामने आए थे. लेकिन इसके बाद जैसे ही लॉकडाउन में छूट मिली और प्रवासियों का आना शुरू हुआ तो तो आंकड़ा बढ़ता गया. जून के महीने में फिर 349 नए पॉजिटिव सामने आए. जुलाई में अभी तक तकरीबन 450 मामले सामने आए हैं. ऐसे में यह माना जा सकता है कि जिले में अभी तक छूट मिलने के बाद भी ज्यादा मरीज नहीं बढ़े हैं.
प्रवासियों और स्थानीयों में ऐसा है संक्रमण प्रभाव