राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special: सीकर में जारी है कोरोना से जंग, रिकवरी रेट 84 प्रतिशत, Positive मामले भी कम

कोरोना वायरस प्रदेश में दिनोंदिन पैर पसारते जा रहा है. सीकर जिले में भी अब प्रतिदिन दर्जन भर से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं. हांलाकि इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जिले में अब धीरे-धीरे पॉजिटिव मामलों में कमी आएगी.

Sikar Corona Virus News
सीकर में जारी है कोरोना से जंग

By

Published : Aug 1, 2020, 5:52 PM IST

सीकर. लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना वायरस के मामले देश भर में बढ़े हैं और प्रदेश में भी हर दिन 1 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. जिले में कुछ दिनों से लगातार 2 दर्जन मरीज सामने आ रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सीकर का सबसे ज्यादा पॉजिटिव आने का समय अब निकल चुका है और अब धीरे-धीरे कम लोग पॉजिटिव आएंगे.

सीकर में जारी है कोरोना से जंग

हालांकि, जून के महीने की बात करें तो जुलाई में अब तक उससे कम मरीज मिले हैं, ऐसे में यह माना जा सकता है कि सीकर में अभी भी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ज्यादा नहीं है. जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की बात करें तो अब तक 912 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. जिले में अब तक 55 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं.

पढ़ें-स्पेशल रिपोर्टः मानसून में गुलाबी नगरी का सूरत-ए-हाल...नाले में तब्दील हो जाती हैं सड़कें...

कुछ इस तरह बढ़ा आंकड़ा

जिले में शुरू के 2 महीनों में केवल 9 मरीज कोरोना वायरस के सामने आए थे. लेकिन इसके बाद जैसे ही लॉकडाउन में छूट मिली और प्रवासियों का आना शुरू हुआ तो तो आंकड़ा बढ़ता गया. जून के महीने में फिर 349 नए पॉजिटिव सामने आए. जुलाई में अभी तक तकरीबन 450 मामले सामने आए हैं. ऐसे में यह माना जा सकता है कि जिले में अभी तक छूट मिलने के बाद भी ज्यादा मरीज नहीं बढ़े हैं.

सर्वे में पहले स्थान पर सीकर

प्रवासियों और स्थानीयों में ऐसा है संक्रमण प्रभाव

सीकर जिले में सबसे ज्यादा सैंपलिंग बाहर से आने वाले प्रवासियों के ही करवाए गए थे. करीब 33 हजार सैंपल प्रवासियों के हुए थे. लेकिन प्रवासियों में भी पॉजिटिव का आंकड़ा 2% से कम रहा. जबकि स्थानीय लोगों की बात करें तो सैंपल के आधार पर 1% से भी कम लोग पॉजिटिव आए हैं. जिले में रिकवरी रेट की बात करें तो 84% से ज्यादा मरीज अब तक ठीक हुए हैं.

लगातार हो रहे हैं, कोविड टेस्ट

पढ़ें-Special Report: कोरोना ने कुलियों की तोड़ी कमर, कर्जा लेकर घर चलाने पर मजबूर

300 बेड का है कोविड अस्पताल

प्रदेश में सीकर ही एकमात्र ऐसा जिला है. जहां कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों के लिए अलग से अस्पताल बनाया गया और अभी तक जितने भी पॉजिटिव आए हैं. सभी को इसी में रखा गया है. राहत की बात यह है कि 300 बेड के अस्पताल में अभी भी 150 मरीज ही हैं.

सर्वे में पहले स्थान पर है जिला

कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का सर्वे करने के मामले में सीकर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है. जिले में अब तक 4 लाख लोगों को विजिट किया जा चुका है. यह ऐसे लोग हैं, जो किसी न किसी बीमारी से परेशान हैं और कोरोना की चपेट में जल्दी आ सकते हैं. इनकी समय-समय पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details