दांतारामगढ़ (सीकर). कस्बे में मंगलवार को 7 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासन में हड़कंप मंचा हुआ है.
जानकारी देते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील धायल ने बताया कि दांता कस्बे में 2 महिलाओं सहित 5 पुरुष एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि दांता कस्बे में वार्ड नंबर-21 की 75 वर्षीय महिला और 35 वर्षीय महिला और दांता के वार्ड नंबर-6 में 25 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 7 में 42 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 11 में 25 वर्षीय युवक इसके साथ ही रामगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 17 निवासी 52 वर्षीय पुरुष और अमरपुरा के वार्ड नंबर 8 निवासी 34 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर घायल ने बताया कि सभी मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से खाटूश्यामजी में बनाए गए, कोरोना डेडिकेड सेंटर में भिजवाया गया है. इसके साथ ही सभी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर उन सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं.
पढ़ें-भरतपुर में सामने आए कोरोना संक्रमित 17 नए मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,341 पर
बता दें कि 5 दिन में दांतारामगढ़ ब्लॉक में 5 और एक साथ 7 कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें दुकानदार और समाजसेवी लोग शामिल हैं. वहीं जिन वार्डों में कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं. उनमें पुलिस ने जिला कलेक्टर के आदेश के बाद शून्य आवागमन का कर्फ्यू लगा दिया है और प्रत्येक नाकों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.