सीकर. लॉकडाउन के दौरान एक तरफ पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही हैं. तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया भी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ हैं. लगातार पुलिस की टीम इस पर निगरानी रख रही है. इसके बाद भी लोग इस पर गलत टिप्पणी करने से बाज नही आ रहें. यहां तक कि पढ़े लिखे युवा भी इस तरह की हरकत कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक कोरोनावायरस को लेकर लागू किए लॉकडाउन के दौरान ही सोशल मीडिया को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई थी. सरकार ने रोक लगाई थी कि कोई भी इस दौरान गलत कमेंट नहीं करेगा. इसके बाद भी लॉकडाउन लागू होने के बाद सीकर जिले में सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस और धर्म विशेष को लेकर गलत टिप्पणी करने वाले करीब 6 युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. खास बात यह है कि जो युवक गिरफ्तार हुए हैं वह पढ़े-लिखे हैं.
पढ़ेंः सीकर : स्वास्थ्य विभाग के लेखाकार ने फेसबुक पर डाली विवादास्पद पोस्ट, गिरफ्तार