राजस्थान

rajasthan

By

Published : Nov 5, 2019, 9:21 PM IST

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2019: सीकर जिले के तीनों निकायों में 518 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 556 नामांकन

निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर पूरा हो चुका है. जिले में सीकर नगर परिषद, नीमकाथाना नगरपालिका और खाटूश्यामजी नगर पालिका में चुनाव हो रहे हैं. जिसमें 518 अभ्यर्थियों ने 556 नामांकन दाखिल किए हैं.

सीकर निकाय चुनाव नामांकन न्यूज, Sikar body election nomination news

सीकर.निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर पूरा हो चुका है. जिले में सीकर नगर परिषद, नीमकाथाना नगरपालिका और खाटूश्यामजी नगर पालिका में चुनाव हो रहे हैं. जिसमें 518 अभ्यर्थियों ने 556 नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं, कांग्रेस और भाजपा की सूची जारी नहीं होने की वजह से और अभ्यर्थियों को सीधे नामांकन के निर्देश मिलने की वजह से अंतिम दिन सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल हुए.

518 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 556 नामांकन

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सीकर नगर परिषद के लिए 303 प्रत्याशियों ने 338 नामांकन दाखिल किए हैं. इनमें से 249 नामांकन आखिरी दिन दाखिल किए गए. जबकि पहले 2 दिन केवल 6 नामांकन दाखिल हुए थे और चौथे दिन 83 नामांकन दाखिल हुए. जिले की नीमकाथाना नगरपालिका के लिए 116 अभ्यर्थियों ने 116 नामांकन दाखिल किए हैं, जिनमें से 70 नामांकन अंतिम दिन दाखिल हुए. वहीं, सीकर जिले की ही खाटूश्यामजी नगरपालिका के लिए 99 अभ्यर्थियों ने 102 नामांकन दाखिल किए हैं. इनमें से 88 नामांकन आखिरी दिन दाखिल किए गए.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: दावेदारों की भीड़ में उलझी बीजेपी और कांग्रेस, सूची जारी

प्रत्याशियों के द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच की जाएगी और इसके बाद सही पाए गए नामांकनो की सूची चस्पा की जाएगी. इसके बाद नाम वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. नाम वापसी के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिर कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे. सीकर जिले में कांग्रेस ने नामांकन का समय खत्म होने तक अपनी सूचियां सार्वजनिक नहीं की इस वजह से आखिरी दिन सबसे ज्यादा नामांकन भरे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details