सीकर.निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर पूरा हो चुका है. जिले में सीकर नगर परिषद, नीमकाथाना नगरपालिका और खाटूश्यामजी नगर पालिका में चुनाव हो रहे हैं. जिसमें 518 अभ्यर्थियों ने 556 नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं, कांग्रेस और भाजपा की सूची जारी नहीं होने की वजह से और अभ्यर्थियों को सीधे नामांकन के निर्देश मिलने की वजह से अंतिम दिन सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल हुए.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सीकर नगर परिषद के लिए 303 प्रत्याशियों ने 338 नामांकन दाखिल किए हैं. इनमें से 249 नामांकन आखिरी दिन दाखिल किए गए. जबकि पहले 2 दिन केवल 6 नामांकन दाखिल हुए थे और चौथे दिन 83 नामांकन दाखिल हुए. जिले की नीमकाथाना नगरपालिका के लिए 116 अभ्यर्थियों ने 116 नामांकन दाखिल किए हैं, जिनमें से 70 नामांकन अंतिम दिन दाखिल हुए. वहीं, सीकर जिले की ही खाटूश्यामजी नगरपालिका के लिए 99 अभ्यर्थियों ने 102 नामांकन दाखिल किए हैं. इनमें से 88 नामांकन आखिरी दिन दाखिल किए गए.