सीकर.कोरोना वायरस से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने रविवार को एक और बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. रविवार को जिले में 2 दिन पहले आई स्पेशल ट्रेन के जरिए यहां पहुंचे लोगों की रिपोर्ट आई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया.
सीकर के सीएमएचओ ढोकला अजय चौधरी ने बताया कि 2 दिन पहले महाराष्ट्र से 12 सौ लोगों को लेकर ट्रेन सीकर पहुंची थी. इस ट्रेन में 800 लोगों को रींगस जंक्शन और 400 लोगों को सीकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था. इस ट्रेन में आए श्रीमाधोपुर के चार लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रशासन भी सकते में है क्योंकि इस ट्रेन में काफी संख्या में लोग आए थे और अगर उन सब में संक्रमण मिला तो जिले में हालात बिगड़ सकते हैं.