सीकर. एसएससी-एमटीएस परीक्षा में सलेक्शन करवाने की एवज में कोचिंग सेंटर के संचालक द्वारा 4 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार संचालक ने ऑनलाइन एग्जाम के आंसर एक पर्ची में उतारकर अभ्यर्थियों को थमा दिए और उनसे कहा कि परीक्षा सेंटर पर उन्हें कोई नहीं रोकेगा. लेकिन, परीक्षक ने अभ्यार्थी भैरूपुरा के महेंद्र सिंह और चरखी दादरी हरियाणा के शेखर सिंह को नकल करते पकड़ लिया.
SSC-MTS ऑनलाइन परीक्षा में नकल करते गिरफ्तार यह भी पढ़ें- ट्रिपल तलाक फिर गूंजा, 55 साल की महिला को उसके पति ने दिया तीन तलाक
थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि नागौर निवासी प्रवेशक गजेंद्र सिंह और चूरू के विचित्र कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि 19 अगस्त को भारतीय अभियांत्रिकी कॉलेज द्वारा दूसरे सेंटर ऑनलाइन डिजिटल जोन पर परीक्षा चल रही थी. पहले लेब सात में अभ्यार्थी महेंद्र सिंह परीक्षा दे रहा था. इस दौरान वीक्षक शंकर कुमार ने उससे एक पर्ची बरामद की. तीसरी पारी में दूसरे सेंटर से लैब संख्या 5 में अभ्यार्थी शेखर से वीक्षक राकेश कुमार ने पर्ची बरामद की. इसकी सूचना परीक्षा एजेंसी को देने पर दोनों पुलिस को सौंपने के आदेश दिए गए.
यह भी पढ़ें- 'आर्टिकल 370' पंडित नेहरू का सबसे बड़ा पाप: नारायण लाल पंचारिया
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी महेंद्र और शेखर ने बताया कि परफेक्ट कोचिंग सेंटर संचालक भीमा राम द्वारा एसएससी एमटीएस परीक्षा में सिलेक्शन की एवज में मांगे गए थे. परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर लिखे आए और एग्जाम के कुछ प्रश्नों के उत्तर पर्ची में थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.