राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में 35 सरकारी विभागों पर छापा, कुल 97 कर्मचारी और अधिकारी मिले अनुपस्थित - सरकारी विभागों पर छापा

जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी विभागों में शुक्रवार को जयपुर से आई प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने छापा मारा है. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट में स्थित सरकारी विभागों में कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले.

Sikar news, सीकर की खबर

By

Published : Nov 8, 2019, 7:01 PM IST

सीकर.जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी विभागों में शुक्रवार को जयपुर से आई प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने छापा मारा है. इस टीम की कार्रवाई के दौरान सरकारी विभागों में हड़कम्प मच गया. छापे के दौरान जिला कलेक्ट्रेट में स्थित सरकारी विभागों में कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले.

प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने मारा सरकारी विभागों पर छापा

जानकारी के मुताबिक, प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. विभाग के उपशासन सचिव डीके स्वामी के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को सुबह ही कलेक्ट्रेट और कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले 35 सरकारी दफ्तरों में एक साथ छापेमारी की. इन विभागों में यह टीम सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर पहुंची. इस छापे में टीम ने सबसे पहले इनके हाजिरी रजिस्टर जब्त कर लिए.

पढ़ें- सीकर में जीप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

उपशासन सचिव डी के स्वामी ने बताया कि सुबह 9:40 पर सरकारी दफ्तरों पर औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें कुल 97 कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित मिले, जो अनुपस्थित मिले हैं उनके विभाग को सूचना दे दी गई है. इसके बाद उनके कारण बताओं की नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसमें 15 राजपत्रित अधिकारी और 82 अराजपत्रित कर्मचारी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details