राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव: 7 निकायों में पालिकाध्यक्ष के लिए दाखिल हुए 34 नामांकन - जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी

सीकर में मंगलवार को 7 नगर पालिकाओं में पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किए गए. इस दौरान नामांकन के आखिरी दिन कुल 34 नामांकन दाखिल किए गए. जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि सबसे ज्यादा नामांकन पत्र फतेहपुर शेखावाटी नगर पालिका में दाखिल किए गए हैं. यहां पर 8 लोगों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

सीकर की ताजा हिंदी खबरें, Nomination for Municipal President
7 निकायों में पालिकाध्यक्ष के लिए दाखिल हुए 34 नामांकन

By

Published : Feb 2, 2021, 9:03 PM IST

सीकर.जिले की 7 नगर पालिकाओं में पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को 34 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. नगर पालिका में कई जगह कांग्रेस और भाजपा के लिए अपने पार्षदों को एकजुट रखना चुनौती बन गया है और पार्टियों से 2 से ज्यादा लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं.

सीकर के जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि सबसे ज्यादा नामांकन पत्र फतेहपुर शेखावाटी नगर पालिका में दाखिल किए गए हैं. यहां पर 8 लोगों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इनमें कांग्रेस के अलावा निर्दलीय शामिल हैं. भाजपा के सिंबल पर यहां किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.

इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका में 3 लोगों ने चार नामांकन दाखिल किए हैं. इसके साथ-साथ रामगढ़ नगर पालिका में 4 लोगों ने 6 नामांकन दाखिल किए हैं. श्रीमाधोपुर में 3 लोगों ने पांच नामांकन दाखिल किए हैं. खंडेला में 3 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं.

पढ़ें-दहेज के मुकदमे से परेशान युवक ने जहर खाकर दी जान, साले पर 25 लाख मांगने का आरोप

रींगस नगर पालिका में 3 लोगों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए हैं और लोसल में 4 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और इसके बाद गुरुवार को 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 7 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा और इसके तुरंत बाद मतगणना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details