सीकर.जिले नौकरी और लोन दिलवाने के नाम पर 30 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश यादव के पुलिस में ये रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया है कि 18 नवंबर को कावेरी बिजनेस सलूशन के नाम से उसके पास फोन आया और उन्होंने उसे जॉब लोन दिलवाने की बात कही थी. उसके पास उसी कंपनी से अन्य भी कई फोन आए थे. उन्होंने कंपनी में नौकरी के नाम पर उसका बायोडाटा और मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज ले लिए.
ओम प्रकाश ने कहा कि इसके बाद उसे ऑफर लेटर भी दिया गया. पांच लाख का लोन देने के नाम पर तीन फाइलें बनवाई और उन तीनों फाइलों का 30 हजार 220 रुपए चार्ज मांगा गया. जिसके बाद ओम प्रकाश की ओर से अकाउंट में रुपए डलवा दिए गए और काफी दिनों तक उसकी नौकरी नहीं लगी. ओमप्रकाश ने कई बार उन्हें फोन भी किया गया, लेकिन फिर किसी ने फोन नहीं रिसीव किया.