राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर नौकरी और लोन दिलवाने के नाम पर व्यक्ति से ठगे 30 हजार रुपए, उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज - Case of cheating in Sikar

सीकर में बुधवार को एक व्यक्ति को लोन दिलवाने के नाम पर 30 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद मामले को लेकर उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

सीकर की ताजा हिंदी खबरें, Sikar's latest Hindi news
सीकर में नौकरी और लोन दिलवाने के नाम पर 30 हजार की ठगी

By

Published : Jan 20, 2021, 10:59 PM IST

सीकर.जिले नौकरी और लोन दिलवाने के नाम पर 30 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश यादव के पुलिस में ये रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया है कि 18 नवंबर को कावेरी बिजनेस सलूशन के नाम से उसके पास फोन आया और उन्होंने उसे जॉब लोन दिलवाने की बात कही थी. उसके पास उसी कंपनी से अन्य भी कई फोन आए थे. उन्होंने कंपनी में नौकरी के नाम पर उसका बायोडाटा और मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज ले लिए.

ओम प्रकाश ने कहा कि इसके बाद उसे ऑफर लेटर भी दिया गया. पांच लाख का लोन देने के नाम पर तीन फाइलें बनवाई और उन तीनों फाइलों का 30 हजार 220 रुपए चार्ज मांगा गया. जिसके बाद ओम प्रकाश की ओर से अकाउंट में रुपए डलवा दिए गए और काफी दिनों तक उसकी नौकरी नहीं लगी. ओमप्रकाश ने कई बार उन्हें फोन भी किया गया, लेकिन फिर किसी ने फोन नहीं रिसीव किया.

पढ़ें-SPECIAL : प्रॉपर्टी दस्तावेज की गलतियों पर निकल रही करोड़ों की रिकवरी...पुरानी नोटेरी भी पड़ रही है भारी

इसके बाद उसने वेबसाइट और मेल पर भी शिकायत भेजी लेकिन वहां भी उसे कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद ओमप्रकाश उनके दिए हुए एड्रेस देहरादून गया जहां पर कंपनी का कोई ऑफिस नहीं था. इसके बाद उसने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details