राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

3 दिन पहले जीण माता धाम में इस तरह बहा पानी, पुराना VIDEO वायरल कर रहे लोग - भ्रमित श्रद्धालु

सीकर जिले के जीण माता धाम में 3 दिन पहले हुई जबरदस्त बारिश के दौरान मंदिर के सामने बनाए गए टीन शेड के नीचे काफी पानी बहा था.पानी 3 दिन पहले बहा था लेकिन इसका एक वीडियो अब जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसे देखते हुए जीण माता में बाढ़ की स्थिति बताई जा रही है जबकि वहां पर फिलहाल ऐसे हालात हैं ही नहीं.

पुराना वीडियो वायरल कर लोग बता रहे बाढ़ के हालात

By

Published : Jul 27, 2019, 4:20 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 5:28 PM IST

सीकर.जिले के जीण माता धाम में 3 दिन पहले हुई जबरदस्त बारिश के दौरान मंदिर के सामने बनाए गए टीन शेड के नीचे काफी पानी बहा था.पानी 3 दिन पहले बहा था लेकिन इसका एक वीडियो अब जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसे देखते हुए जीण माता में बाढ़ की स्थिति बताई जा रही है जबकि वहां पर फिलहाल ऐसे हालात हैं ही नहीं.बड़ी बात ये है कि इस तरह का वीडियो वायरल होने से वहां जाने वाले श्रद्धालु भ्रमित हो रहे हैं.

पुराना वीडियो वायरल कर लोग बता रहे बाढ़ के हालात

जानकारी के मुताबिक जीण माता मंदिर पहाड़ी के नीचे स्थित है और मंदिर के पीछे की तरफ झरना बना हुआ है.जब भी तेज बारिश होती है तो यह झरना तेज हो जाता है और इसका पानी मंदिर के सामने की तरफ बनाए गए टीन शेड के नीचे इकट्ठा हो जाता है.

बता दें कि गुरुवार को यहां पर जबरदस्त बारिश हुई थी जिसकी वजह से टिन शेड के नीचे नदी बहने लगी थी.हालांकि,अब जीण माता में बारिश रुक चुकी है और वहां ऐसा कोई बहाव नहीं है.लेकिन 3 दिन पुराना यह वीडियो जबरदस्त वायरल किया जा रहा है.वीडियो वायरल करते हुए ,लोग बता रहे हैं कि जीण माता में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.इस वीडियो के वायरल होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो जीण माता दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं.

Last Updated : Jul 27, 2019, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details