राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वालों के खिलाफ सख्स पुलिस, 3 गिरफ्तार - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से लड़के के लिए जहां एक तरफ लोगों को लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस पूरी तरस से सड़को पर मुस्तैदी बनाए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी नजर रखा जा रहा है. कुछ लोग संकट की इस घड़ी में भी सोशल मीडिया पर गलत कमेंट और पोस्ट कर रहे हैं. सीकर में पिछले 1 हफ्ते में ही पुलिस ने इस तरह की पांच अलग-अलग कार्रवाई की है. ताजा मामला जिले के लोसल इलाके का है जहां पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है

सीकर की खबर, facebook post
गिरफ्तार किए गए 3 लोग

By

Published : Apr 18, 2020, 7:11 PM IST

सीकर.कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बीच कई लोग सोशल मीडिया पर लगातार भ्रम फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में सीकर में पिछले 1 हफ्ते में ही पुलिस ने इस तरह की पांच अलग-अलग कार्रवाई की है. इसके बाद भी लोग गलत कमेंट और पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वालों के खिलाफ सख्स पुलिस

ताजा मामला जिले के लोसल इलाके का है जहां पर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में लोसल थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि यहां के रहने वाले विकास कुमावत नाम के युवक ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर किसी धर्म-विशेष के खिलाफ टिप्पणी की थी.

मामला जानकारी में आने के बाद उसके फेसबुक आईडी के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों युवक राहुल मिश्रा और विनोद कुमावत है. इन दोनों ने उसकी फेसबुक पोस्ट पर किसी धर्म-विशेष के खिलाफ कमेंट किए थे.

पढ़ें:लॉकडाउनः सीकर में जरूरतमंदों को खाना खिला रहे फतेहपुर के युवा

बहरहाल, तीनों को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि उनका अभियान लगातार जारी रहेगा. सोशल मीडिया पर गलत कमेंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details