सीकर.जिले में सोमवार सुबह को जारी आंकड़ों में कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ है. जिले में कोरोना की नई सूची में कोरोना के 23 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सौ को पार कर गया है. अब तक जिले में 105 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह के आंकड़ों में सीकर जिले में कोरोना के 23 नए पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें से 15 अकेले लक्ष्मणगढ़ इलाके के रहने वाले हैं. इनमें से 13 लक्ष्मणगढ़ शहर के हैं और दो इनके गांव के हैं. इस तरह से जिले का लक्ष्मणगढ़ कस्बा अब कोरोना का हॉट-स्पॉट बन चुका है.
यह भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले पूनिया...कहा- शासन नहीं संभल रहा तो राष्ट्रपति शासन के लिए रजामंद हो जाएं गहलोत