सीकर.जिले में 16 मई को शराब के पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ युवकों ने सेल्समैन पर हमला कर दिया था. युवकों ने सेल्समैन की हत्या के इरादे से उसके उपर कैंपर चढ़ाने का भी प्रयास किया था. घटना के बाद सेल्समैन ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
वहीं रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों महेंद्र फौजी और सुरेश नेतड़वास को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के पास से कैंपर भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में भी पेश किया. बता दे की पुलिस ने कैंपर से एक पेटी शराब भी बरामद की. पुलिस ने बताया कि शराब दुकान के मालिक राम अवतार और परमेश्वर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि महेंद्र फौजी और सुरेश शराब लेने गए थे. सेल्समैन ने रुपए मांगे तो दोनों ने रुपए देने से मना कर दिया. इसके बाद सेल्समैन और दोनों युवकों में विवाद हो गया.