सीकर.कोरोना वायरस को लेकर चल रहे अलर्ट के बीच सीकर से राहत भरी खबर है. सीकर में अभी तक कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है और केवल एक व्यक्ति जो जयपुर में भर्ती है. वह भी पॉजिटिव पाया गया है, जो दुबई से आया था.
सीकर में 1804 लोग हुए होम आइसोलेटेड सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 72 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 70 सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं. केवल 1 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है और एक व्यक्ति जो केवल सीकर का रहने वाला है, लेकिन यहां नहीं आया था और जयपुर में उसका पॉजिटिव आने के बाद इलाज चल रहा है.
पढ़ेंःCOVID-19 UPDATE: कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, भीलवाड़ा में 1 की मौत, कुल
सीकर में अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें 1 लाख 54 हजार 660 घरों का सर्वे कर चुकी है. इन टीमों ने 6 लाख 17 हजार 801 लोगों का सर्वे किया है. सर्वे के लिए जिले में 1 हजाह 64 टीमें लगाई गई है. यह टीमें लगातार अपने काम में जुटी हैं और घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं. वहीं जिले में अभी भी 1 हजार 804 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जिले में इसकी स्थिति नियंत्रण में है और अगर लॉक डाउन का ठीक से पालन होता रहा तो जिले में संक्रमण नहीं फैलेगा.