राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में Corona के 18 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पुहंचा 394 पर - rajasthan news

देश में कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं, राजस्थान के सीकर में सोमवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 394 पर पहुंच गई है.

सीकर में मिले कोरोना पॉजिटिव, corona positive found in sikar
सीकर में मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 15, 2020, 7:24 PM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को भी जिले में 18 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए. इसके साथ ही अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 394 हो गई है.

सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को 18 नए कोरोना के मरीज सामने आए. सोमवार को जिले के दातारामगढ़ ब्लॉक में 7 नए कोरोना वायरस सामने आए, नीम का थाना ब्लॉक में दो, ट्राली में तीन, फतेहपुर में चार, लक्ष्मणगढ़ में एक और सीकर शहर में एक नया पॉजिटिव सामने आया है.

जिले में लगातार प्रवासी लोग पॉजिटिव सामने आ रहे हैं और उन्हीं की वजह से लगातार आंकड़ा बढ़ रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं, वह 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन का पालन करें.

पढ़ेंःस्मृति ईरानी के संबोधन से राजस्थान में वर्चुअल रैली का आगाज, तकनीकी खामियों के चलते बाधित रहा प्रसारण

पॉजिटिव आने के बाद लगातार बढ़ रही सैंपल की संख्या...

जिले में जब से पॉजिटिव मरीज बढ़ने लगे हैं या जब से प्रवासी बाहर से आए हैं. उसके बाद सैंपल की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है. अब तक 23 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक जिले में एक कम्युनिटी स्प्रेड कि कहीं भी शिकायत नहीं मिली है. ज्यादातर परवाची लोग ही सामने आ रहे हैं या फिर उनके क्लोज कांटेक्ट वाले पॉजिटिव आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details