सीकर. जिले के तीनों निकाय में चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. निकाय चुनाव में मतदान का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की बैठक ली और ईवीएम को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दौरा भी किया.
सीकर के तीनों निकायों में 148 बूथों पर होगा मतदान अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जिले में सीकर नगर परिषद के लिए 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 64 वार्डों का मतदान होगा. वहीं सीकर में 65 वार्ड हैं, लेकिन एक वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है और यहां से कांग्रेस के अब्दुल रजाक पार्षद चुने गए हैं.
नीमकाथाना नगर पालिका में 35 वार्ड हैं और उनके लिए 35 मतदार केंद्र बने गए हैं. खाटू श्याम जी नगर पालिका में 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया और अलग-अलग निकाय की ईवीएम वहां के निर्वाचन अधिकारियों को सुपुर्द कर दी गई. वहां से मतदान के पहले दिन ईवीएम को संबंधित बूथ पर पहुंचाया जाएगा.
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए हैं यह प्रयास
मतदान के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सीकर शहर को चार भागों में बांटकर 4 एरिया मजिस्ट्रेट लगाए हैं. शहर में मतदान के दौरान करीब 12 से पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके लिए दूसरे जिलों से भी जाब्ता मांगा गया है. हर एरिया मजिस्ट्रेट के साथ एक आरपीएस अधिकारी भी तैनात रहेगा.