सीकर. जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिले में शनिवार को 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 273 हो गया है. जिले में लगातार प्रवासी लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. जो चिंता का सबब है.
सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में 13 नए पॉजिटिव मरीज आए हैं. जिनमें से पिपरोली ब्लॉक में तीन पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा श्रीमाधोपुर क्षेत्र में एक और खंडेला में दो मामले सामने आए हैं तो वहीं कुदन ब्लॉक में तीन मामले सामने आए हैं.
सीकर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 273 पर पहुंच गई है पढ़ें:Corona के बीच राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए #SafaWithTwitter कैंपेन
सीकर शहर में दो और फतेहपुर के लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. ज्यादातर प्रवासी लोग ही ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में बाहर से ज्यादा लोगों के आने की वजह से आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
लेकिन अब प्रशासन का प्रयास यह है कि बाहर से लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा जाए. जिससे कि दूसरों में संक्रमण नहीं फैले. जिले में जो 273 लोग गए पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें राहत की बात यह है कि 165 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा 103 लोगों का इलाज जारी है, और 5 की मौत हो चुकी है. अब तक 228 प्रवासी जिले में पॉजिटिव आ चुके हैं.