राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 273 - corona virus

सीकर जिले में शनिवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. अब सीकर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 273 पर पहुंच गई है. वहीं कोरोना वायरस से जिले में 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है. अब तक 165 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट गए हैं.

कोरोना संक्रमित  कोरोना वायरस  सीकर न्यूज  राजस्थान न्यूज  सीकर में कोरोना वायरस  sikar news  rajasthan news  corona virus  corona virus update in sikar
सीकर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 273 पर पहुंच गई है

By

Published : Jun 6, 2020, 10:07 PM IST

सीकर. जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिले में शनिवार को 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 273 हो गया है. जिले में लगातार प्रवासी लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. जो चिंता का सबब है.

सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में 13 नए पॉजिटिव मरीज आए हैं. जिनमें से पिपरोली ब्लॉक में तीन पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा श्रीमाधोपुर क्षेत्र में एक और खंडेला में दो मामले सामने आए हैं तो वहीं कुदन ब्लॉक में तीन मामले सामने आए हैं.

सीकर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 273 पर पहुंच गई है

पढ़ें:Corona के बीच राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए #SafaWithTwitter कैंपेन

सीकर शहर में दो और फतेहपुर के लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. ज्यादातर प्रवासी लोग ही ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में बाहर से ज्यादा लोगों के आने की वजह से आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

लेकिन अब प्रशासन का प्रयास यह है कि बाहर से लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा जाए. जिससे कि दूसरों में संक्रमण नहीं फैले. जिले में जो 273 लोग गए पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें राहत की बात यह है कि 165 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा 103 लोगों का इलाज जारी है, और 5 की मौत हो चुकी है. अब तक 228 प्रवासी जिले में पॉजिटिव आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details