सीकर.शहर के शेखपुरा मोहल्ले में गुरुवार को सुबह एक मकान में गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर काफी तेज धमाके के साथ फटा जिससे मकान में मौजूद सभी लोग और आसपास रहने वाले भी कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए. जिनमें से 4 को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक शेखपुरा मोहल्ले में कुरैशियान क्वार्टर के नाम से मकान बने हुए हैं. गुरुवार को सुबह-सुबह ही एक मकान में नया सिलेंडर लगाया गया था और उसके बाद जैसे ही खाना बनाने के लिए गैस चालू किया. तभी अचानक से सिलेंडर में आग लगी और कुछ मिनट में तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. आग लगने के तुरंत बाद कुछ लोग मौके पर पहुंच गए थे और जैसे ही सिलेंडर फटा तो वे सभी लोग उसकी चपेट में आ गए.